पूर्णिया में 30 अप्रैल को किया जाएगा देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित इथेनॉल प्लांट का शुभारंभ
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि 105 करोड़ रुपए की लागत से बने देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित इथेनॉल प्लांट का शुभारंभ बिहार के पूर्णिया जिले के परोरा में 30 अप्रैल को किया जाएगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। हुसैन ने बताया कि केंद्र और राज्य की इथेनॉल पॉलिसी 2021 के बाद, ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित देश का पहला इथेनॉल प्लांट होगा।
मंत्री ने कहा इस इथेनॉल प्लांट की उत्पादन क्षमता 65 हजार लीटर प्रतिदिन है, इसके साथ ही इस प्लांट से प्रतिदिन 27 टन डीडीजीएस यानी एनीमल फीड बनाने के लिए जरूरी पोषक तत्व का उत्पादन बायप्रोडक्ट के रुप में होगा।शाहनवाज ने कहा कि बिहार इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 के तहत बिहार में पहले चरण में 17 इथेनॉल उत्पादन ईकाईयां स्थापित हो रही हैं। इनमें से चार बनकर तैयार हैं।
(जी.एन.एस)