बेलगाम होते जा रहा हैं झारखंड में अपराधी, टायर शो रूम के मालिक की हत्या
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
धनबाद : झारखंड में अपराधी बेलगाम होते जा रहा हैं। बेखौफ अपराधी आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला धनबाद जिले का है, अपराधियों ने टायर शो रूम के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा चौक के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत साव अपने शोरूम में बैठे हुए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने शोरूम में घुसकर उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के काफी देर के बाद स्थानीय लोगों की नजर व्यवसायी पर पड़ी तब घटना की सूचना झरिया थाना को दी गई।
इसके बाद झरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवसायी को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(जी.एन.एस)