गुरुरामदास एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने किया 21 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अमृतसर : श्री गुरुरामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 21 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है। स्पाइस जेट हवाई कंपनी की एक उड़ान दुबई से अमृतसर आई थी। इस हवाई उड़ान जरिए अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री की बारीकी से जांच की गई तो उसके पास सोना बरामद हुआ।
यात्री सोने को पोस्ट फोम में लेकर आया था जिसका भार 497 ग्रामथा। यह दो छोटे पैकेटों में के रूप में था लेकिन विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को चकमा देने में नकाम रहा। विभाग की तरफ से यात्री के अन्य साथियों को भी तलशी ली गई।
(जी.एन.एस)