ट्रॉले की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भवानीगढ़ : स्थानीय शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालियाल रोड के समीप कट पार करते समय ट्रॉले की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीगढ़ निवासी रामचंद्र राम के पुत्र बिंदेश्वर राम ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि 22 फरवरी को वह गांव रामपुरा से भवानीगढ़ की ओर आ रहा था, तो उसका 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार साइकिल पर सवार होकर जब वह बलियाल रोड के पास कट से सड़क पार कर रहा था, तभी पटियाला की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रॉले के चालक ने कथित तौर पर लापरवाही से उसके लड़के को टक्कर मार दी और मौके से ट्राले समेत फरार हो गया।
इस हादसे में मेरे बेटे को काफी चोटें लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अपने लड़के को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भवानीगढ़ में भर्ती कराया, जहां से उसे पटियाला रेफर कर दिया गया और हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे पटियाला से भी पी.जी.आई. चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां 23 फरवरी की रात सूरज कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर ट्राले के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
(जी.एन.एस)