फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला : समोसा खाने से 60 लोग बीमार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रोहतास : बिहार के रोहतास जिले से फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है, जहां पर समोसा खाने से 60 लोग बीमार हो गए हैं। वहीं बीमार लोगों में 14 से अधिक बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। घटना रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के खनेठी गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में मोहर्रम को लेकर जुलूस निकाला गया था, जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति ने दुकान लगाई थी।
उसी दुकान से गांव के लोग समोसे खरीदकर अपने-अपने घर ले गए, जिसे खाने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। साथ ही दुकानदार की भी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद सभी को इलाज के लिए करगहर अस्पताल लाया गया, जहां से कई लोगों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया। बता दें कि अस्पताल में एक साथ इतने लोगों के पहुंचने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमुहार के अस्पताल में भेजा गया है। फिलहाल अभी सभी लोगों की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
(जी.एन.एस)