छत्तीसगढ़ में आज फूटेगी 5 लाख की दही हांडी
60 फीट ऊंचाई, 7 परत वाला मानव पिरामिड; महाराष्ट्र, एमपी-उड़ीसा से भी गोविंदा पहुंचेंगे
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में आज मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में पड़ोसी राज्य झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश से गोविंदाओं की टोली भी हिस्सा ले रही है. विजेता टीम को 5.5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा |
कार्यक्रम में हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है। आयोजन समिति के मुताबिक, अब तक 26 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जो मटकी फोड़ने की कोशिश करेगा. उन पर पानी की बौछारें भी फेंकी जाएंगी. जो कॉम्पिटिशन को और अधिक रोमांचक बनाएंगी।पिछले साल टीमों को 6 सर्किलों से होकर ऊपर चढ़ना था। जिसे अब इस साल बढ़ाकर 7 कर दिया गया है. यानी करीब 60 फीट दूर लटके मटके को तोड़ना आसान नहीं होगा. इसलिए इस बार मैदान में ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी |
5 लाख 51 हजार रुपए है इनाम
दही हांडी उत्सव समिति के आयोजक बसंत अग्रवाल के मुताबिक पिछले साल 3 लाख 51 हजार रुपए की इनाम राशि रखी गई थी। जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 5 लाख 51 हजार कर दिया गया है। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क रखी गई है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायिका आरू साहू प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा ओडिशा के कलाकार घंटा-बाजा भी प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा वृन्दावन के कृष्ण की झांकी भी भक्तों को पसंद आएगी |
महिला टोलियां भी ले रहीं हिस्सा
मटकी फोड़ने के कार्यक्रम में कई महिलाओं की टोलियां भी हिस्सा ले रही हैं. वे भी अपने अनुभव और अभ्यास से मटकी फोड़कर पुरस्कार जीतने का प्रयास करेंगे. इस आयोजन में सुरक्षा के कई इंतजाम किये गये हैं. प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गयी है. लेकिन कमेटी ने साफ कर दिया है कि किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी खुद टीमों की होगी |