लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए दतिया को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में दतिया जिला प्रशासन को पोषण अभियान में जन-भागीदारी को बढ़ावा देने और लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया। सिविल सेवा दिवस पर विज्ञान भवन में पुरस्कार प्रदान किया गया। केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह और केबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव श्री पी.के. मिश्रा उपस्थित थे।
दतिया जिले में जन-भागीदारी के माध्यम से पोषण अभियान में ‘मेरा बच्चा अभियान’ की शुरुआत की गई। अभियान में कुपोषित माँ और बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण से सुपोषण कार्यक्रम में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कम वजन, ठिगनापन और शारीरिक अपक्षय को दूर करना और महिलाओं में खून की कमी का उपचार करना है। साथ ही जिले में ‘पोषण मटका’ थीम में कुपोषित बच्चों के परिवारों को खाद्यान्न सहयोग देने के लिए भी समुदाय को प्रेरित किया गया।