दीपों से जगमगाई माई की नगरी दतिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : माँ पीताम्बरा प्राकट्य उत्सव 4 मई की पूर्व संध्या पर माई की नगरी दतिया दीपों से जगमगाई। एक लाख से अधिक दीप माई के भक्तों ने और स्वामी जी के शिष्यों ने प्रज्ज्वलित किये हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंदिर परिसर स्थित सरोवर में दीप प्रज्ज्वलित किया। प्राकट्य उत्सव के एक दिन पूर्व दतिया नगरी दीपोत्सव की रोशनी में जगमग नजर आ रही है। दीपोत्सव की छटा आकर्षक एवं मन को मोहक है।