कार में मिली लाश, खुदकुशी या हत्या?
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चण्डीगढ़ /मोहाली : मोहाली में कार में गोली लगने से ज़ख़्मी हुए व्यक्ति की लाश मिलने से कुछ घंटे बाद मोहाली के सीनियर सुपरडंट ऑफ पुलिस (एस.एस.पी.) विवेक शील सोनी ने कहा कि पहली नज़र में यह मामला खुदकुशी का लगता है।
मोहाली के जल वायु व्यवहार के रहने वाले करनपाल शर्मा की लाश उसकी हुंडयी क्रेटा कार में से उसकी रिहायश के नज़दीक मिली।
एसएसपी ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जायज़ा लिया और जांच के दौरान पाया गया कि उसके सिर के दाहिने तरफ़ गोली लगने का ज़ख़्म है। जिस पिस्तौल से गोली चली थी, वह उसके दाहिने हाथ से बरामद की गयी।
उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम की प्राथमिक जांच के दौरान यह पता लगा है कि गोली पुआइंट ब्लैक रेंज से चली है और जिस दाहिने हाथ से हथियार पकड़ा हुआ था, उसमें गोली चलने से पैदा हुये अवशेष भी पाये गये जिससे यह मामला खुदकुशी का लगता है।
एसएसपी विवेक शील सोनी ने बताया कि पुलिस ने मृतक की दाहिनी जेब में से 9गोलियाँ भी बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि मामला खुदकुशी का लगता है और इसकी बारीकी से जांच की जा रही है।
ज़िक्रयोग्य है कि मृतक के पिता सुरिन्दर कुमार के बयानों पर थाना फेज़-11 मोहाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के अंतर्गत एफ.आई.आर नं. 71 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है