हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी वाशरूम में मिली लाश
HNLU की छात्रा की संदिग्ध मौत, वाशरूम में मिली लाश, सुसाइड की आशंका
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. छात्र के जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका है। फिलहाल मौत का कारण अभी अज्ञात है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। तभी सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा ।
राखी थाना पुलिस से मिली जानकारी :
राखी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचएनएलयू की मृतक छात्रा का नाम उर्वी भारद्वाज (22) मूलत: बिहार के जिला मोतिहारी, चंपारण क्षेत्र की रहने वाली है। एचएनएलयू के रजिस्ट्रार विपिन कुमार ने बताया कि दोपहर को लंच के वक्त उर्वी अपने दो दोस्तों के साथ हास्टल के अपने कमरे में थी। उर्वी भारद्वाज का हास्टल में जिस कमरे में रहती थी, उस कमरे के वाशरूम में गई थी। लेकिन काफी देर बाद भी जब उर्वी वाशरूम से बाहर नहीं आई और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद किसी प्रकार की हलचल नहीं होने से उसके दोनों दोस्तों को शक हुआ। जिसके बाद छात्राओं ने इस बात की जानकारी हास्टल के गार्ड को दी।
मौके पर पहुंचे हॉस्टल गार्ड ने अपने स्तर पर दरवाजा खोलने का प्रयास किया। इसके बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो हॉस्टल के गार्ड ने धक्का देकर दरवाजा तोड़ दिया. मैंने वॉशरूम में देखा तो वो वहां लेटी हुई थी. वहां कीटनाशक की खाली बोतल मिली है। आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने उसी का सेवन किया है। वहीं, इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी प्रबंधन को दी गई. छात्रा को तुरंत बालको अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ाई में थी हाेशियार :
जानकारी के अनुसार छात्रा पढ़ने में होशियार थी। घटना गुरुवार दोपहर दो बजे की आस-पास की बताई जा रही है। किसी भी सेमेस्टर में छात्रा का बैक नहीं लगा था। स्वजनों को सूचना दे दी गई है। स्वजनों के आने के बाद इस मामले में आगे पूछताछ की जाएगी। वहीं छात्रा आखिरी बार किससे मिली। उसके मोबाइल फोन सहित अन्य जानकारी पुलिस जुटा रही है।