रायपुर के मरीन ड्राइव में तैरता मिला नर्स का शव, देहरादून की रहने वाली थी युवती
राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव तालाब में एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया
रायपुर : राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव तालाब में एक युवती की लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव का बाहर निकलवाया। मृतका की पहचान उसके भाई ने की है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला बताया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
मरीन ड्राइव में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे लोगों ने युवती की लाश देखी
आशंका है कि शनिवार देर रात को युवती ने तेलीबांधा तालाब में कूदकर जान दी है। इसके बाद मरीन ड्राइव में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे लोगों ने युवती की लाश देखी। वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तेलीबांधा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या।
रायपुर के एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाप थी
मृतका की पहचान उसके भाई ने की है। उसका नाम दीक्षा चौहान है, जो 29 साल की थी। वो मूलत:उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली थी। दीक्षा साल 2021 से रायपुर के एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाप के रूप में सेवाएं दे रही थी। वो रायपुर के टाटीबंध इलाके में किराए के मकान में रह रही थी।
तेलीबांधा थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि आज रविवार सुबह सात बजे मॉर्निंग वाक कर रहे लोगों ने मरीन ड्राइव तालाब में एक युवती की पानी में तैरती हुई लाश देखी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पेट्रोलिंग पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव का बाहर निकलवाया।