छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, बचाने में दोस्त की मौत, बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप
राजनगर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक नातीराजा पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. उसे बचाने में उसके साथी ड्राइवर की मौत हो गई.
छतरपुर: छतरपुर जिले की राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह पर देर रात हमला हुआ. इस दौरान उनके समर्थक सलमान खान की हत्या कर दी गई. कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों पर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी इस घटना की दास्तां सुनाते सुनाते जोर जोर से रोने लगे |
छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर हमला हुआ है
इस दौरान उन्हें बचाने की कोशिश में उनके साथी सलमान खान की मौत हो गई. कथित भाजपा समर्थकों ने वाहन रोका और नातीराजा पर बंदूकें तान दीं। सलमान उन्हें बचाने के लिए आगे आए तो 20-25 बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार, कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। जब वह गिर गया तो बदमाशों ने कार से सलमान को कुचल दिया और भाग गए। इस दौरान छह फायरिंग की भी घटना सामने आई है.
रोते हुए दिखे नातीराजा
नातिराजा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे. वहां पुलिस अधिकारियों से पटेरिया पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारे भी लगाए गए. नातीराजा ने रोते हुए कहा कि हमें जीने का भी अधिकार नहीं है. ये कैसी सरकार है? नातीराजा ने कहा कि उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने को कहा. मैं कार में आया. सलमान अंदर नहीं आ सके. प्रत्यक्षदर्शी शाहिद खान ने आरोप लगाया कि हम चार गाड़ियों में थे. पतरिया के लोग शराब बांट रहे थे. नातीराजा की गाड़ी को रोका और जब सलमान बाहर निकले तो उन पर हमला कर दिया। पटेरिया के लोगों की 12-13 गाड़ियां थी।
बीजेपी नेता बने हत्यारे :
बीजेपी नेताओं ने छतरपुर की राजनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर जानलेवा हमला किया और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी।
बौखलाहट बता रही है,
बीजेपी अब जा रही है। pic.twitter.com/WFCKPHGy0t— MP Congress (@INCMP) November 17, 2023