खतरनाक है डीपफेक कंटेंट...आप भी फंस सकते हैं, ये तरीके अपनाए तो रहेंगे डिजिटली सिक्योर
हाल ही में रश्मिका मंधारा और कुछ अन्य सेलेब्स के चेहरे व आवाज का इस्तेमाल डीपफेक के जरिये कर वीडियो बहुप्रसारित किए गए। यह वीडियो डीपफेक कंटेंट वाले ही थे

ग्वालियर : डीपफेक कंटेंट…देशभर में यह चर्चा का विषय है। हाल ही में रश्मिका मंधारा और कुछ अन्य सेलेब्स के चेहरे व आवाज का इस्तेमाल डीपफेक के जरिये कर वीडियो बहुप्रसारित किए गए। यह वीडियो डीपफेक कंटेंट वाले ही थे। इसके बाद पूरे देश में इसे लेकर कानून तक बनाने की चर्चा ने जोर पकड़ा। डीपफेक कंटेंट…हर किसी के लिए खतरनाक है। राजनेता, अभिनेता, बड़े अधिकारी, मीडियापर्सन से लेकर आम लोग तक इसके जरिये फंस सकते हैं। इसकी वजह है- हम अब डिजिटली सोशल होने के चक्कर में अपनी पल-पल की जानकारी फोटो, वीडियो और आडियो के साथ इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इसलिए आप भी सतर्क हो जाएं, आप भी डीपफेक कंटेंट के मकड़जाल में फंस सकते हैं। नईदुनिया के पाठकों के लिए साइबर एक्सपर्ट चातक वाजपेयी बताएंगे…आखिर क्या होता है डीपफेक कंटेंट, वह आसान तरीके, जिनका इस्तेमाल अगर आप करेंगे तो आप डीपफेक कंटेंट के जरिये आपको बदनाम और बदनाम करने की धमकी देकर आपसे हजारों लाखों रुपये ऐंठने वाले हैकर से बच सकेंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
क्या है डीपफेक कंटेंट
डीपफेक कंटेंट…जैसा कि नाम से ही थोड़ा स्पष्ट हो रहा है। डीप यानि गहरा और फेक यानि नकली। डीपफेक कंटेंट यानि ऐसा कंटेंट जो बिलकुल नकली है, लेकिन उसे नकली इस तरह से बनाया गया है, जिससे वह बिलकुल असली लगे। असली और नकली का फर्क आसानी से न किया जा सके। इसमें चेहरा, आवाज आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये बदलकर डीपफेक कंटेंट तैयार किया जाता है।
ऐसे होता है तैयार
डीपफेक में एल्गोरिदम जनरेटर और डिस्क्रिमिनेटर का इस्तेमाल होता है। एक में कंटेंट जनरेट होता है, डिस्क्रिमिनेटर में यह पता लगता है वह असली की तरह लग रहा है या नहीं। यह जनरेटिव एडवर्सियल नेटवेयर में आता है। इसके बाद इसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया जाता है।
आप कैसे हो सकते हैं शिकार
-इसमें आपकी फेसबुक, इंस्टा प्रोफाइल से फोटो, वीडियो, आडियो लेकर इसे एआइ के जरिये मार्फिंग की जाती है। फिर इसे पोर्ने कंटेंट में भी बदला जा सकता है और इसे बहुप्रसारित कर बदनाम किया जा सकता है।
– हैकर सीधे वीडियो काल कर आपको फंसा सकते हैं। इसमें आपकी आवाज का वाइस सैंपल, चेहरे को एआइ की मदद से डीपफेंक कंटेंट में कन्वर्ट कर अश्लील वीडियो तक तैयार किया जा सकता है। इसे बहुप्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग की जाती है।
ये हैं वह तरीके…जो आपको बचाएंगे
रिमूव एक्प्लिक्ट कंटेंट
अगर आपको लगता है आपका कोई ऐसा कंटेंट, वीडियो, फोटो तैयार हो सकता है तो गूगल पर जाएं। इसमें रिमूव एक्सप्लिक्ट कंटेंट आप्शन पर जा सकते हैं। इसमें आपकी फोटो व अन्य जानकारी फीड करने के बाद गूगल आपके फोटो, वीडियो अपलोड होते हैं तो इसे लेकर रिमांडर भेजेगा, इसे पब्लिश से रोकेगा।
वेबसाइट
स्टापएनसीआइआइ डाट ओआरजी। इस वेबसाइट के जरिये आप अगर गूगल को अलर्ट करेंगे तो आपकी फोटो, वीडियो को गूगल सर्च करता रहेगा। अगर कोई कंटेंट अपलोड होता है तो इसकी सूचना अाप तक पहुंचेगी, जिसकी आप रिपोर्ट सकते हैं।
कम रिजाल्यूशन की फोटो अपलोड करें, प्रोफाइल लाक रखें
साइबर एक्सपर्ट चातक वाजपेयी ने बताया कि लोग फेसबुक, इंस्टा प्रोफाइल लाक नहीं करते। इससे आपकी फोटो, वीडियो को डीपफेक कंटेंट तैयार करने वाले हैकर ले सकते हैं। इसलिए इसे हमेशा लाक कर रखें। दूसरा सबसे अच्छा तरीका है, फोटो कम से कम रिजाल्यूशन की अपलोड करें। इससे जब भी यह यहां से अपलोड की जाएगी, दूसरे प्लेटफार्म पर इसकी क्वालिटी कमजोर हो जाएगी। एडिट मोड पर पिक्सल फट जाएंगे।