रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड में भरी उड़ान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जोधपुर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां पहले स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एल सी एच) प्रचंड में उड़ान भरी। प्रचंड को आज ही यहां वायु सेना स्टेशन में आयोजित समारोह में वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है। प्रचंड को वायुसेना के बेड़े में शामिल किए जाने के बाद रक्षा मंत्री ने इसमें उड़ान भरी।
उड़ान के बाद उन्होंने कहा कि यह बेहद आरामदायक और शक्तिशाली हेलीकॉप्टर है जो कारगिल से लेकर कन्याकुमारी तक हर तरह के मौसम में और सभी जगह से उड़ान भरने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि यह दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में शुमार है और अत्याधुनिक मिसाइल तथा रॉकेट जैसे हथियारों से भी लैस है। यह देश में ही बनाया गया पहला लड़ाकू हेलीकॉप्टर है इससे पहले वायु सेना विदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करती आ रही थी।
(जी.एन.एस)