एक्टर मिलिंद सोमन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : एक्टर मिलिंद सोमन ने हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी से मुलाकात कर मिलिंद सोमन ने खास मुद्दों पर चर्चा की। पीएम संग ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा- #UnityRun के बाद माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई।
खेल, स्वास्थ्य और फिटनेस की प्राचीन भारतीय परंपराओं में पारस्परिक रुचि’ के बारे में बातचीत की। मैंने उन्हें देश भर में योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैंने उन्हें धन्यवाद दिया। इस फोटो में देखा जा सकता है कि मिलिंद सोमन पीएम मोदी के साथ खड़े हंसते हुए पोज दे रहे हैं।
बता दें, अपने ट्वीट में मिलिंद ने जिस ‘यूनिटी रन’ का जिक्र किया, वह 450 किलोमीटर की दौड़ थी, जिसे उन्होंने झांसी से दिल्ली तक नंगे पैर पूरा किया था। मिलिंद ने ‘भारत की आजादी के 75 साल का जश्न’ मनाने के लिए दौड़ लगाई। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर झांसी किले से शुरुआत की और एक हफ्ते में दिल्ली में लाल किले के पास समाप्त हुआ।
(जी.एन.एस)