डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ‘कसाडा’ के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महापरिनिर्वाण मंदिर के दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कसया स्थित कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ‘कसाडा’ के कार्यालय पहुंचे और हाल ही में तैयार हुए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया ! लोकार्पण करने के बाद मंत्री ने जनप्रतिनिधियों वह अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सांसद विजय दुबेए विधायक कसया पीएन पाठकए विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेए डीएम एस राजलिंगमए एसपी धवल जयसवाल आदि मौजूद रहे।