उच्चतम न्यायालय ने जितेंद्र नारायण त्यागी को दी गई अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा दी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली/देहरादून : उच्चतम न्यायालय ने हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी को दी गई अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा दी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ ने त्यागी की अंतरिम जमानत की अवधि 22 अगस्त तक बढ़ा दी। पीठ ने कहा, ‘‘अंतरिम जमानत को सुनवाई की अगली तारीख तक बढ़ा दिया गया है।”
(जी.एन.एस)