सम्मन के बावजूद एस.आई.टी. के समक्ष पेश नहीं हुए पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : फरीदकोट जिले में 2015 के दौरान हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन पर गोलीबारी की जांच कर रही स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम द्वारा सम्मन भेजने के बावजूद पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी एस.आई.टी. के समक्ष पेश नहीं हुए।
स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (एस.आई.टी.) ने पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी को मंगलवार को पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन सैनी एस.आई.टी. के समक्ष पेश नहीं हुए। पूर्व डी.जी.पी. सैनी द्वारा एस.आई.टी. से संपर्क साधकर पूछताछ के लिए किसी और दिन बुलाने का आग्रह किया गया था।
एस.आई.टी. जल्द सैनी को दोबारा बुलाने के लिए सम्मन जारी करेगी। गौरतलब है कि सुमेध सिंह सैनी पहले भी इस मामले की जांच के लिए बुलाए जाने पर पेश होकर अपना पक्ष रख चुके हैं।
(जी.एन.एस)