सरकार की चेतावनी के बावजूद गेहूं के भूसे को जलाने का सिलसिला जारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की भारी चेतावनी के बावजूद किसानों द्वारा गेहूं के भूसे को जलाने का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में पराली जलाने के गत दिवस 827 मामले दर्ज किए गए। इस सीजन के दौरान दर्ज किए गए मामलों का आंकड़ा करीब 11343 के पार पहुंच गया है। इस साल गेहूं के भूसे जलाने की घटनाओं ने लगभग पिछले 6 सालों के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
प्रशासन द्वारा सख्ती किए जाने के बावजूद भी किसान नहीं मान रहे हैं। जब उन्हें मौका मिलता है वह फसलों के अवशेषों को खेतों जला डालते हैं। इसके बाद खेतों में पानी लगाकर ऊपर से हल चला देते हैं। खेतों में फसलों के अवशेषों को आग लगाने से जहां प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं खेतों में धुएं के कारण गावों में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
जिक्रयोग्य है कि अकेले लुधियाना में ही शनिवार को सबसे अधिक 110 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद जालंधर में 94 और अमृतसर में 93 मामले दर्ज किए गए। पंजाब के फिरोजपुर में 1280 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद अमृतसर में 1063, गुरदासपुर में 1013, तरनतारन में 969 और मोगा में 968 मामले दर्ज किए गए हैं।
(जी.एन.एस)