देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना : मंत्री रामलाल जाट के हाथों गुनगुन पारीक को मिली स्कूटी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा : ‘राज्य सरकार की देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना द्वारा स्कूटी मिलने से मुझे कॉलेज आने जाने में अत्यंत सहूलियत प्राप्त हुई है। ’यह कहना है भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा निवासी सुश्री गुनगुन पारीक का। उच्च शिक्षा विभाग की देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में चयन के पश्चात हाल ही में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ महेश जोशी व राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट के हाथों सुश्री गुनगुन पारीक को स्कूटी मिली।
सुश्री गुनगुन पारीक ने बताया कि स्कूटी से कॉलेज आने-जाने में समय की बचत हो रही है जिसका उपयोग वह अपने लक्ष्य के प्रति के लिए समर्पित होकर अध्ययन में संलग्न होकर सम्पूर्ण निष्ठा से कर रही है। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में भीलवाड़ा स्थित माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में बैचलर ऑफ साइंस में फाइनल ईयर की छात्रा है।
सुश्री पारीक ने कहा कि वह मध्यमवर्गीय परिवार से है तथा राज्य सरकार की इस योजना से एक प्रकार से उन्हें स्कूटी के रूप में सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से छात्राओं को एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल भी मिल रहा है। सुश्री गुनगुन तथा उनके अभिभावकों ने राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का हृदय से आभार व्यक्त किया।