वाह भाई वाह के तीन सौ एपीसोड पूरे होने पर मुंबई गए कवि डॉ. शर्मेश तथा उनकी पुत्री कवियत्री शशि श्रेया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी : गाँव की प्रतिभाए शेमारु टीवी पर पंहुच गई।पिता पुत्री ने तीन सौ एपीसोड पूरे होने पर स्पेशल कार्यक्रम में मुंबई जाकर प्रतिभाग किया। अब लोग उन्हे टीवी पर कविताए सुनाते देखेंगे।रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे रानीगंज के उमरी गाँव निवासी कवि डॉ. शर्मेश तथा उनकी पुत्री कवियत्री शशि श्रेया ने मशहूर कवि शैलेश लोढ़ा के संचालन में हो रहे शेमारू टीवी के कार्यक्रम वाह भाई वाह के तीन सौ एपीसोड पूरे होने पर कविताओं के स्पेशल कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई गए। गान्व के लोगो में दोनो का मुंबई बुलावा आने पर खुशी का ठिकाना न था। सभी कह रहे थे कि इन्हे भी अब टी वी पर कविता सुनाते लोग देखेंगे। बता दे कि पिता,पुत्री के साथ पुत्र ओम शर्मा भी गीत कार है। इनकी कविताए काव्य मंचो पर बहुत सुनी जाती है। मुम्बई मे पिता पुत्री का कार्यक्रम शूट किया गया। इससे पहले जनपद के विकास बौखल, आकाश उमंग, गजेंद्र सिंह प्रियांशु, सुनील ,झंझटी जैसे कवियों ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से वाह भाई वाह कार्यक्रम में जगह बनाकर बाराबंकी जनपद के साथ-साथ रामनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया। डॉक्टर शर्मेश व उनकी पुत्री शशि श्रेया इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपने माता -पिता, परिवारी जनों सहित शुभचिंतकों के असीम प्यार को देते हैं।कविताओं के प्रति लगाव ही इन लोगो को इस मुकाम तक ले गया।