बिना टेंडर व बिना स्वीकृति के छोटी तलाई व नाडी बनाने का खुलासा, वन विभाग में हड़कंप
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
उदयपुर : सायरा रेंज में बिना टेंडर व बिना स्वीकृति के छोटी तलाई व नाडी (एमपीटी) बनाने का खुलासा होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. इसी बीच राजसमंद के कुम्भलगढ़ सेंचुरी की एसीएफ रिपोर्ट ने उदयपुर के कई वन अधिकारियों के उस झूठ का पर्दाफाश किया है, जिसमें वे दावा कर रहे थे कि उदयपुर में ऐसा कोई काम नहीं हुआ. इतना ही नहीं जिस इलाके में काम होता था उसे भी राजसमंद बताया जाता था। कुम्भलगढ़ सेंचुरी के एसीएफ ने रिपोर्ट में बताया कि उनके बेखड़ा रेंज में एमपीटी का कोई काम नहीं हुआ है. जिस क्षेत्र में एमपीटी की खुदाई की गई है वह उदयपुर के उत्तर संभाग के सायरा रेंज में आता है। रेंज बेखड़ा में राजीव गांधी जलसंचय योजना के तहत 6 एनीकट के कार्य की स्वीकृति दी गई है। इसके आदेश उदयपुर कलेक्टर ने 5 मई को जारी किए थे. इन्हें एनीकट ईको डेवलपमेंट कमेटी के माध्यम से बनाया जा रहा है। इनमें से 3 का काम 8 मई और 3 का काम 15 मई को शुरू किया गया था।
(जी.एन.एस)