रणबीर की शादी में करीना के लुक के ही रहे चर्चे
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपने ट्रेडिशनल लुक्स के फैंस को इंप्रेस कर रही हैं। लहंगे के सेट से लेकर साड़ियों तक पटौदी खानदान की बहू का हर लुक खूब सुर्खियां बटोरता है। बीते दिनों जहां करीना 5 लाख का लहंगा कैरी कर भाई रणबीर की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची। वहीं रणबीर की शादी में भी करीना के लुक के ही चर्चे रहे। अपने वीरे दी वेडिंग में करीना चौदवीं का चांद बन कर पहुंची। मिसेज कपूर खान पिंक साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं।
साड़ी के साथ करीना ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था। मिनिमल मेकअप, लिपस्टिक, कजरारे नैन करीना की खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है। कानों में हेवी ईयरिंग्स, मांग टीका, गले में हैवी नेकलेस बेबो के लुक को परफेक्ट बना रहा है। वहीं सैफ पिंक कुर्ते पजामे में हैडसम दिखे। जब करीना पति संग घर से निकली तो सब उनको देखते रह गया। फैंस करीना और सैफ की इन तस्वीरों काफी पसंद कर रहे हैं।
(जी.एन.एस)