देहरा, सिरमौर और किन्नौर में विवाद : कांग्रेस ने 14 जून को बुलाई अनुशासन समिति की बैठक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शिमला : देहरा, सिरमौर और किन्नौर में विवाद के बीच कांग्रेस ने 14 जून को अनुशासन समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में हाल ही में कांग्रेस पार्टी के भीतर सामने आए विवादों पर चर्चा होने की उम्मीद है। देहरा की बात करें तो वहां पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते ब्लॉक महासचिव मुकेश कुमार वालिया को निष्कासित कर दिया गया है। ब्लॉक महासचिव पर आरोप है कि उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान ऐसी टिप्पणी की है, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आती है।
इसी तरह सिरमौर जिला अध्यक्ष अजय बहादुर पर अपनी ही पार्टी के एक गुट ने सक्रिय न होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिस सिरमौर जिला से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, 1 मंत्री और 1 पूर्व प्रदेश अध्यक्ष है, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। अजय बहादुर ने इसके ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पक्ष आलाकमान के समक्ष रख दिया है। यही हालात किन्नौर जिला की है, जहां पर एक विधायक ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष को भाजपा की बी टीम बताया था।
ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की तरफ से बुलाई गई बैठक को अहम माना जा रहा है। इसके अलावा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने 17 जून को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में समिति जिला व विधानसभा क्षेत्रों में दौरे का कार्यक्रम तय करेगी। इसके आधार पर पार्टी फीडबैक लेगी, ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके। बैठक में समिति के संयोजक रघुवीर बाली व उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया भाग लेंगे।
(जी.एन.एस)