Trending
CG Lok Sabha Election 2024: जनपद सदस्य समेत लगभग 1500 लोगों ने थामा भाजपा का दामन
लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राज्य में तीन चरणों में मतदान होना है.इस बीच खबर सामने आई है कि कांकेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले बालोद जिले के डौंडीलोहारा से करीब 1500 लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं |

रायपुर,CG Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राज्य में तीन चरणों में मतदान होना है. 2024 का चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही हैं. वहीं, जैसे-जैसे वोटिंग के दिन करीब आ रहे हैं, पार्टी बदलने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर सामने आई है कि कांकेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले बालोद जिले के डौंडीलोहारा से करीब 1500 लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं |
जानकारी मिली है, कि संजय बैस, जनपद सदस्य, डौंडी समेत कई और जनपद सदस्य
सरपंच, पार्षदों ने भाजपा प्रवेश किया है। बता दें कि आज से लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है, जिसकी आखिरी तिथि 4 अप्रैल है। बता दें कि कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, बीजेपी ने भोजराज नाग को मैदान पर उतारा है |