उत्तर प्रदेश दिवस की समारोह तैयारियों में जूटा जिला प्रशासन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र : मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस 2023 को समारोह पूर्वक भव्य तरीके से आयोजित किए जाने के लिए तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की गयी । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2023 के उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार है इसलिए निवेश और रोजगार पर आधारित संगोष्ठी,रोड शो उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किया जाना है। आयोजित 24 से 26 जनवरी 2023 के मध्य उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर समस्त विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में निवेश और रोजगार डिजिटल उत्तर प्रदेश साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी विभागों को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपद के विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी, फोटो, चित्रकला, निबंध, रंगोली को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके लिए सभी विभाग अपनी तैयारी पूरी कर ले। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत टूलकिट लाभार्थी कार्ड छात्रवृत्ति सम्मान प्रमाण पत्र आदि को बेहतर कार्य करने वालों को देकर सम्मानित किया जाएगा। सीडीओ ने आगे बताया कि विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। इस मौके पर खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन कराकर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 24 जनवरी को भाषण चित्र का रंगोली कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, इसी क्रम में 25 जनवरी को विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन, जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी हेतु होर्डिंगों की स्थापना, लाभार्थी को प्रमाण पत्र व सामग्री का वितरण किया जाएगा जबकि 26 जनवरी को समस्त कार्यालयों में पूर्व की भाति ध्वजारोहण व विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनका निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस समारोह को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी(रा0/वि0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, डी0सी0 मनरेगा एके जौहरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(जी.एन.एस)