नशा कारोबारियों पर अंकुश : मार्फिन व गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : एसपी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर नशा कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस को निर्देश दिया गया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आते ही नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने 95 ग्राम मार्फिन व दो किलो गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। वही थाना कुर्सी पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0 जुनैद पुत्र स्व0 इम्तियाज निवासी ग्राम अगासंड थाना कुर्सी को आज सोमवार को राजकीय पालीटेक्निक मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 72 ग्राम अवैध मारफीन बरामद किया। दूसरी तरफ थाना सतरिख पुलिस द्वारा अभियुक्त राशिद पुत्र साजिद निवासी मंगरवल थाना सतरिख को रविवार को हैदरगढ़ मार्ग मोहना रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 ग्राम अवैध मारफीन बरामद किया। थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा अभियुक्त मिथुन वर्मा पुत्र बाबूलाल निवासी पूरे देवीदास मजरे नरदही थाना लोनीकटरा को कल सोमवार को ग्राम पूरेदेवीदास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
(जी.एन.एस)