भारत जोड़ो यात्रा के बाद युवा कर रहे राहुल का इंतजार: शैलजा
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं.

रायपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के बाद युवा राहुल का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश के युवाओं में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश का भविष्य अंधकार में डाल दिया है. युवा समझ गए हैं कि भाजपा के साथ उनका कोई भविष्य नहीं है। दूसरी ओर, पीएम मोदी इस आयोजन पर निर्भर हैं. प्रधानमंत्री ने युवाओं को धोखा दिया है |
रायपुर पहुंची शैलजा ने कहा कि बीजेपी के पास आरोप लगाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. ईडी के जरिए लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर शैलजा ने कहा कि अमित शाह और बीजेपी छत्तीसगढ़ में ईडी के भरोसे हैं, उन पर कई आरोप हैं. ईडी को बीजेपी सरकार के 15 साल में हुए घोटाले नजर नहीं आ रहे हैं. ईडी, सीबीआई, आईटी को अन्य राजनीतिक दलों के खिलाफ छोड़ देंगे |