किसी को भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी : मनोज सिन्हा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश पर कहा कि राज्य में सभी राजनीतिक और लोकतांत्रिक गतिविधियों की पूरी इजाजत है लेकिन किसी को भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सिन्हा ने आतंकी और अलगाववादी समर्थकों को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकी पारिस्थितिक तंत्र का जो भी हिस्सा है, वह बचेगा नहीं। उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजैंसियां चिन्हित कर कार्रवाई कर रही हैं।
(जी.एन.एस)