‘चिरंजीवी ग्राम पंचायत’ घोषित हुई श्री गंगानगर की तीन ग्राम पंचायतें

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से प्रदेशवासी न केवल लाभा ले रहे हैं, बल्कि उनका लगातार योजना और सरकार के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। लाभान्वितांे के अनुभव और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में आमजन योजना से जुड़कर अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं। श्री गंगानगर की तीन ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीयन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ है। कलक्टर श्री सौरभ स्वामी के नेतृत्व में रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादवांवाला, 30 पीएसए और श्रीविजयनगर पंचायत समिति की 50 जीबी ग्राम पंचायतें ‘‘चिरंजीवी ग्राम पंचायत’’ घोषित हुई हैं।
इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादवावाला की कुल जनसंख्या 2481 है और परिवारों की संख्या 675 है। इसमें से 282 परिवार राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा एनएफएसए योजना में लाभ उठा रहें हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 393 परिवारों में से 19 मृतक, 9 पलायन एवं तीन सरकारी कार्मिक हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत 30 पीएसए की कुल जनसंख्या 1839 और परिवारों की संख्या 631 है। इसमें से 314 परिवार एनएफएसए योजना में लाभान्वित हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 317 परिवारों में से 14 मृतक, 5 पलायन एवं 10 सरकारी कार्मिक हैं। श्रीविजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 50जीबी की कुल जनसंख्या 2650 और परिवारों की संख्या 588 है। इसमें से 461 परिवार एनएफएसए योजना में लाभान्वित हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 117 परिवारों में से 3 मृतक, 21 पलायन एवं 7 सरकारी कार्मिक हैं। तीनों ग्राम पंचायतों में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित शिविरों के दौरान वंचित परिवारों को चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से जोड़ते हुए लाभान्वित किया गया।