प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा की उपस्थिति में अनुकृति नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न किए जाने की अपील की गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दुकानदारों व आमजन से कपड़े के बने थैले का उपयोग किए जाने की अपील की गई। इस मौके पर टीम नगर निगम व प्रवर्तन दल की टीम द्वारा निगोही रोड पर चल रहे अभियान के दौरान दुकानों पर जाकर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को चेक किया गया, जिसमे कुछ दुकानों पर उपयोग की जा रही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन को जब्त किया गया जुर्माना वसूला गया। अभियान में डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विनय प्रताप सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, हरवंश कुमार दीक्षित, राजमंगल सिंह, चंद्रवीर सिंह सागर, सुनील कुमार शाक्य व अन्य लोग उपस्थित रहें।