घर घर जाकर किया गया चेकिंग व बकाया वसूली, कईयों को दिए नोटिस

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जैदपुर बाराबंकी : बिजली विभाग के आदेशानुसार कडाके की भारी ठंड मे एसडीओ सहित गठित टीम द्वारा नगर पंचायत जैदपुर में बकाया वसूली व चेकिंग घर घर जाकर किया गया। साथ ही किसी को घर के बाहर मीटर लगाने की सलाह दी गयी। तो किसी का कनेक्सन काटा गया तो किसी को नोटिस भी दिया गया। बताते चले जैदपुर नगर पंचायत मे बिजली चोरी को रोकने हेतु जहां एक तरह विभाग के लोग लगातार कार्यवाही करने मे कमर कस ठिठुरते हुये घर घर जाकर जांच पडताड कर रहें है वहीं मंगलवार को एस डी ओ प्रहलाद कुमार सहित गठित ठीम अहिरान ब्रहम्नान छोटी बाजार पोतेदारान मे बकाया वसूली करने में जुटे देखे गये।किसी को नोटिस दिया गया तो किसी का कनेक्शन काटा गया। मोहल्ला अहिरान में लगभग 20000 हजार के बकायादार एक उपभोक्ता सहित दर्जनों लोगों के कनेक्शन काट जल्द बिल जमा करने की सलाह दी गयी। टीम को देखते ही बिजली चोरों व बकादारों में अफरा तफरी का माहोल कायम हो गया। एक दूसरे से लोग टीम कहां है जानकारी लेने में लगे रहे। मंगलवार को एस डीओ टीम के द्वारा अधिकतर वसूली पर जोर दिया गया। जबकि चेकिंग लगातार हो रही है। जैदपुर जेई सहित बिजलेंस टीम भी अक्सर नगर पंचायत जैदपुर में देखी जा रही है। इस दौरान एस डीओ प्रहलाद कुमार ने बताया बकाया व बिजली चोरी के विरूध इस अभियान मे लगातार सभी वार्ड व मोहल्ले में हर एक उपभोक्ता के घर जाकर चेकिंग का काम है। बिजली चोरी करने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है। हर संभव वसूली पर भी काम हो रहा है। इस मौके पर एस डीओ प्रहलाद कुमार वकार रिजवी सुरेंद्र इरशाद अंसारी उपेंद शुक्ला मनोज सहित दर्जनों विभागीय कार्यकर्ता मौजूद थे।