डॉ चरणदास महंत ने चांपा तपसी डोंगाघाट हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जांजगीर चांपा : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने चांपा तपसी डोंगाघाट हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ की आम जनता की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। डॉ महंत का 16 अप्रैल के देर सायं चांपा नगर आगमन हुआ। डॉ महंत हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चांपा के तपसी डोगाघाट हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां विधिवत पूजाअर्चना कर छत्तीसगढ़ की जनता की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
डॉक्टर महंत के मंदिर पहुंचने पर नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष जय थवाइत, टीकम अंसारी, पार्षद डिम्पी महारा, अनिरुद्ध शर्मा, शेखर देवांगन ने विधानसभा अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया।
डॉक्टर महंत के साथ सर्वश्री दिनेश शर्मा , राजेश अग्रवाल बजरंग डीडवानिया, ठाकुर गुलजार सिंह ,धीरेंद्र बाजपाई ,रवि पांडे, परमेश्वर राठौर ,राजू शर्मा, बंटी धंजल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।