विकास उपाध्याय का मुखौटा पहनाकर भैंस पर बैठाया
रायपुर शहर में विकास खोजने के लिए बीजेपी का प्रदर्शन का सिलसिला जारी है
रायपुर : रायपुर शहर में विकास की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. बीजेपी ने पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक विकास उपाध्याय का मुखौटा पहनकर एक शख्स को भैंस पर बैठाया. बीजेपी पार्षद और कार्यकर्ता अनोखा प्रदर्शन करते हुए कहते रहे कि हे विकास, कहां है तेरा विकास?
इससे दो दिन पहले पूर्व मंत्री राजेश मूणत बड़ी दूरबीन लेकर शहर की सड़कों पर विकास खोजने निकले थे. जिसके जवाब में विधायक विकास उपाध्याय ने भी अनोखा प्रदर्शन किया और कहा कि बीजेपी नेता दृष्टि दोष से पीड़ित हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. इसके बाद बीजेपी ने फिर शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड नंबर 38 में प्रदर्शन किया. जिस वार्ड में गड्ढे थे, वहां भैंस पर बैठे विधायक का मुखौटा पहने शख्स से पूछा गया, कहां है विकास कार्य कांग्रेस का दावा शहर में 36 हजार करोड़ रु।
दलाली का भी लगाया आरोप :
पार्षद दीपक जयसवाल ने विधायक विकास उपाध्याय पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज अवैध तरीके से जमीन दलाली का काम करने वालों को ही विकास नजर आया है. शहर में सट्टा और जुआ संचालित करने वालों का विकास हो रहा है। पश्चिम विधायक के कार्यकर्ताओं ने ही विकास किया है, बाकी आम जनता के विकास कार्यों से उन्हें कोई सरोकार नहीं है ।
शहर में विकास कार्य शून्य :
पार्षद ने कहा की शहर में आज सारे विकास कार्य ठप पढ़े हैं। शहर में कोई फ्लाईओवर नहीं बना है। ना ही इस सरकर में कोई नया काम हुआ है। शहर में जितने में कार्य हुए हैं वह पूर्व में भाजपा सरकार के समय के किए हुए हैं। आज शहर में सारे विकास कार्य शून्य है।
कहीं विकास नजर नहीं आ रहा है :
भाजपा पार्षद दीपक जयसवाल ने कहा कि होर्डिंग्स और अखबारों के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि सरकार ने शहर में 36 हजार करोड़ रुपये का विकास कार्य किया है. हम उन विकास कार्यों को खोजने निकले हैं। लेकिन शहर में कहीं भी विकास कार्य हमें नजर नहीं आ रहा है.
आज तालाब में सौंदर्यीकरण का कार्य नहीं हो रहा है. आप शहर में जहां भी जाएं आपको सड़कों और गलियों में जगह-जगह गड्ढे दिख जाएंगे। यही कारण है कि हम विधायक विकास उपाध्याय के साथ भैंस लेकर निकले हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि शहर में कहां विकास कार्य हुआ है.