दण्डकारण्य बंद के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर ड्रोन हमले!
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सुकमा : पिछले दिनों सुकमा व बीजपुर सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया और एक दिवसीय बन्द का एलान किया था। नक्सलियों ने 25 अप्रेल को भारत बंद का एलान किया था। वही एक दिन पहले 24 अप्रैल की दरम्यानी रात में नक्सलियों ने कोंटा सीमा से 15 किमी दूर चिंतुर थानाक्षेत्र के कोतुर में यात्री बस को आग लगा दी। दरअसल, नक्सलियों ने पहले सड़क पर पत्थर रखे और बस को रुकवाई ये बस हैदराबाद से ओड़िसा की और जा रही रही। बस से यात्रियों को नीछे उतारा गया। फिर डीजल टैंक फोड़कर बस में आग लगा दी जिसके बाद चंद मिनटों में आग की लपटों से बस जलकर खाक हो गई। नक्सलियों ने आसपास भारी मात्रा में पर्चे फेके जिसमे बन्द का उल्लेख करते हुए सुरक्षा बलों पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है। वहीं यात्री अन्य साधनों के माध्यम से अपने गतव्यं स्थल चले गए।
(जी.एन.एस)