फिशिंग की आड़ में कर रहे थे ड्रग्स सप्लाई, 330 करोड़ कीड्रग्स पकड़ी गई
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 55 किलो ड्रग्स पकड़ा है जिसकी बाजार में कीमत करीब 330 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने 9 पाकिस्तानी मछुआरों को भी गिरफ्तार किया है जो फिशिंग की आड़ में ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे। इसके अलावा गुजरात सीमा पर भी ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। ड्रग्स पाकिस्तान से भारत लाया जा रहा था लेकिन समुद्री सीमा में ही इस पकड़ लिया गया। ATS को जानकारी मिली थी की सीमा पार से ड्रग्स की बड़ी खेप लाई जा रही है जिसके बाद एटीएस ने कोस्ट गार्ड की मदद से सीमा पार से आ रही बोट पर नज़र रखा और भारतीय सीमा में घुसते ही जप्त कर लिया।
गुजरात सीमा के बाद भारत के पंजाब सीमा पर भी ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई। अमृतसर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने अफगानिस्तान से लगभग 102 किलोग्राम ड्रग्स की खेप जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 700 करोड़ रुपये है। अमृतसर सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय के तहत अमृतसर सीमा शुल्क चेक पोस्ट (अटारी) के अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध दवाओं को जब्त किया था। दिल्ली स्थित एक शख्स द्वारा अफगानिस्तान से मंगवाई गई मुलेठी की शक्ल में 102 किलोग्राम ड्रग्स को सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त कर लिया।
जून 2019 के बाद अमृतसर सीमा शुल्क द्वारा पता लगाए गए और जब्त किए गए ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप में से एक है। इस ड्रग्स का पता तब चला जब सीमा पर सामानों की जांच के दौरान एक्स-रे स्कैनिंग के बाद कुछ लकड़ी के लट्ठों में ड्यूटी अधिकारी ने अनियमित धब्बे देखे। संदिग्ध तस्वीरों को देखने के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में बैग खोला तो उनके होश उड़ गये। मुलेठी की शक्ल में ड्रग्स को छुपाकर रखा गया था।
(जी.एन.एस)