नशे मे वाहन चालना ड्राइवरो को पडा भारी हुआ, चालन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर | सडक़ दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग लगातार आभियान चला कर आम जनमानस मे जागरुकता लाने प्रायसरता है बुधवार को ए आर टी ओ अरविन्द कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बलरामपुर वरूण मिश्रा के नेतृत्व में नशे के दौरान वाहन चालने वाले वाहन चालको का सघन चेकिंग किया गया। दोषी चालको पर कडी़ कार्यवाही किया गया। संयुक्त चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने वीरविनया चौक पर आने जाने वाले वाहनो को चेक किया गया इस दौरान डग्गामार वाहनों के विरूद्व, ओवरस्पीड, स्टंट करने वाले, गलत लेन में वाहन चलाने वाले एवं अवैध पार्क वाहनों के विरूद्व कार्यवाही की गयी, फिटनेस समाप्त वाहनों के विरूद्व, वाहन चलाते समय हेल्मेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहनो के विरूद्व कार्य वाही किया गया ए आर टी ओ अरविन्द कुमार यादव ने लोगो से अनुरोध किया कि ओवरस्पीड में वाहन न चलाये, बिना हेल्मेट के वाहन बिल्कुल न चलाये।चेकिंग अभियान के दौरान आम-जनमानस को सड़क सुरक्षा यातायात सम्बन्धी पम्पलेट, हैण्डबिल आदि का वितरण किया गया एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगो को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा आँडियों एवं वीडियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा/यातायात के सम्बन्ध में जानकरी दी गई|