धनबाद में अवैध कोयला खनन के कारण लगातार हो रहा है भू धंसाव

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले से अवैध कोयला खनन के कारण लगातार भू धंसान की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक और घटना सामने आई है जहां भू धंसान के कारण घरों में भी दरारें पड़ गई हैं और यहां लोग घर से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।
मामला जिले के कतरास थाना क्षेत्र के अकाशकिनारी का है। यहां जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गई, जिसके बाद जमीन में 20 से 25 फीट गहरा गैप बन गया है। साथ ही भू धंसान के कारण घरों में भी दरारें पड़ गई हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लगातार हो रहे भू धंसाव से हजारों लोग अपनी जान माल को लेकर चिंतित हैं। लोगों के मुताबिक भू धसान का कारण अवैध तरीके से कोयले की खुदाई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक से जोरदार आवाज के जमीन धंसने लगी। हम सभी भाग रहे थे और जमीन आवाज के साथ धंसती जा रही थी। रात में सोते हुए कभी भी घर जमींदोज हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसे रोकने को लेकर पुलिस, जिला प्रशासन, बीसीसीएल पूरी तरह से मौन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीसीसीएल ने साल पहले ही आश्वासन दिया था कि किसी दूसरे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद बीसीसीएल के अधिकारी सुध लेने तक नहीं पहुंचे।
मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जिले में जमीन धंसने जैसी घटनाएं हो रही हैं। इस घटना के जिम्मेदार कोयला खनन करने वाली कंपनियां हैं। इसमें बीसीसीएल और ईसीएल कंपनी को कोयले की निकासी के बाद उस स्थान को भरना चाहिए। मगर कंपनी यह काम नहीं करती है। फिलहाल, जिला प्रशासन को इस घटना की जांच का आदेश दिया गया है।