मारपीट मामले में कांग्रेस पार्षद पर कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या करने मोबाइल टावर पर चढ़ा पीड़ित, गिरफ्तारी की खबर सुनकर नीचे आया
आश्वासन दिया गया कि पार्षद को गिरफ्तार किया जायेगा. तभी सतपाल सिंह टावर से नीचे उतर आया।
भिलाई. कांग्रेस पार्षद अभय सोनी द्वारा मारपीट का आरोप लगाए जाने के बाद उचित कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित सतपाल सिंह सेक्टर 10 स्थित उत्कल होटल के सामने मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की चेतावनी दे रहे थे। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली घटना के बाद वे मौके पर पहुंचे और पीड़ित को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश की।
इस बीच सांसद विजय बघेल सेक्टर 10 घटना स्थल पर
टावर के पास पहुंचे और सतपाल सिंह से मोबाइल पर बात की और कहा कि वह नीचे उतर जाएं, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. इसके बाद उन्हें पार्षद की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया. तभी सतपाल सिंह टावर से नीचे उतर आया। सतपाल सिंह को पार्षद सुभद्रा सिंह और थाना प्रभारी के साथ अस्पताल ले जाया गया |
पीड़ित सतपाल सिंह के साथ कांग्रेस पार्षद अभय सोनी और उनके बेटे अमन सोनी ने मारपीट की है
बता दें कि सेक्टर-10 निवासी पीड़ित सतपाल सिंह की शिकायत पर भिलाई निगम के वार्ड 64 के कांग्रेस पार्षद अभय सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। , उनके बेटे अमन सोनी और अन्य। पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि रविवार रात उसे फोन कर सेक्टर-9 चौक पर बुलाया गया। जब पीड़ित वहां पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की गई। वहां से पीड़ित सतपाल सिंह सीधे भिलाई नगर थाने पहुंचे और शिकायत की।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एफआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी
इसी बीच आरोपी पार्षद अभय सोनी, उसका बेटा अमन सोनी व अन्य लोग थाने पहुंच गये. आरोपियों ने थाने में घुसकर पीड़ित को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान युवक की पगड़ी गिर गई। थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की |
किसी तरह मामले को संभाला गया
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. युवक की पगड़ी को मुद्दा बनाते हुए सिख समुदाय के लोग रात में ही भिलाई नगर थाने पहुंचे और अपना विरोध जताया. इस मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी बात से नाराज सतपाल सिंह आत्महत्या करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया |