Trending
MLA Phosum Khimhun Dies: दिग्गज भाजपा विधायक का हार्ट अटैक से निधन
देश की सियासत से दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि बीजेपी विधायक फोसुम खिमहून का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आपको बता दें कि वह तीन दशक तक विधायक रहे. फ़ोसुम खिमहुन के निधन से पूरे राज्य की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है |

ईटानगर,MLA Phosum Khimhun Dies: प्रदेश की सियासत से दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि बीजेपी विधायक फोसुम खिमहून का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आपको बता दें कि वह तीन दशक तक विधायक रहे. फ़ोसुम खिमहुन के निधन से पूरे राज्य की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है |
मिली जानकारी के मुताबिक,
विधायक फ़ोसुम खिमहून को कल देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फोसुम खिम्हुन अरुणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में 52-चांगलांग दक्षिण सीट से चुनाव जीतकर पहुंचे।
गौरतलब है कि फ़ोसुम खिमहुन 2019 में ही भाजपा में शामिल हुए थे
इससे पहले वो पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के सदस्य थे। पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल की टिकट से भी उन्होंने 2014 का चुनाव जीता था।