नवागत बीडीओ प्रीती वर्मा की सख्ती के चलते पटरी पर आने लगे अधूरे कार्य
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर : ब्लॉक सूरतगंज की नवागत बीडीओ प्रीती वर्मा ने ब्लॉक के कार्यो को पटरी पर लाने के लिए नियम कानून से कार्य करवाना शुरु कर दिया है।अभी उन्नीस दिन ही उनको आए हुए है ब्लॉक में उनके कार्यो की चर्चा होने लगी है। कई प्रधान भी उनकी सख्ती से खुश नजर आ रहे है। सूरतगंज ब्लॉक में गोरखपुर से आई 2014 बैच की पी डी एस अधिकारी प्रीती वर्मा को चार्ज दिया गया है जिन्होंने आते ही स्टॉफ बैठक कर अपनी कार्यशैली तय कर दी और सभी को बताया कि नियम कानून से कार्य करे ताकि विकास को गति मिल सके।आधी अधूरी फाईल यदि बनी तो कार्यवाही होगी।सभी सचिव कागजातो के मामले मे कोई समझौता न करे व सरकारी दिशा निर्देश को माने।मनमानी नही चलेगी क्यो कि जन हित कार्यो मे अब उनकी जबाबदेही तय होगी। यही नही ब्लॉक परिसर की साफ सफाई के लिए उन्होंने अभियान चलवाया और एडीओ पंचायत से कहा कि गाँवों मे जब सफाई कर्मी न जाए तो उनकी रिपोर्ट पत्रावली के साथ करे तथा कारण बताओ नोटिस जारी करे।सुधार न होने की दशा मे कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। आवास योजना मे आवासो का तेजी से निर्माण,जियो तैगिङ कराने तथा फैमिली आई डी बनवाने में लगने के निर्देश दिए।
ब्लॉक के सामने स्कूल के बगल बना नाला साफ हुआ तथा कहा गया कि जगह जगह कूड़ा इकट्ठा न मिले।निर्धारित स्थान पर डाला जाए। इस तरह के तमाम कठोर निर्देश देकर उन्होंने एक संदेश दिया कि ढीली कार्य शैली वाले सचेत हो जाए। वे स्वय आफिस मे कम्प्यूटर रखे हुए है।तमाम जरूरी कागजात,मेल,शाशनादेश स्वयं देख लेती है ।प्रधान जो फाईल लिए घूमते थे उसे अब सचिवों से कम्प्लीट करवाने को कहा गया है। इसके आलावा ब्लॉक में सभी पटलों पर उनके कार्यो से संबंधित शाशनदेशो की फ़ाइल रखने के निर्देश दिए गए है।जनता के कार्यो को वरीयता मे करने को कहा है ताकि उसे भटकना न पड़े।उन्होंने बताया कि ब्लॉक मे बेहतर प्रशाशन देने का प्रयास सभी के सह्योग से किया जा रहा है।विकास को गति मिले व जनता के कार्य होते रहे यही प्राथमिकता है। तेजी से कार्य करने की आदत सभी को डालनी होगी।