मेन रोड पर गंदे व बदबूदार पानी के जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम, लोगो को भारी परेशानी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से जहांगीरपुरी मेन जी.टी.करनाल रोड पर मुकरबा चौक मोड से लेकर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन लाल बत्ती तक मेन रोड पर गंदे व बदबूदार पानी के जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम का सामना करना पड रहा है और स्थानीय लोगो को भारी परेशानी हो रही है |
श्री जिन्दल ने कहा कि जब बिना बारिश के सडक का यह हाल है तो फिर आगे बरसात में क्या हाल होगा, बिना बारिश गंदे व बदबूदार पानी के जलभराव की वजह यहां स्थानीय लोगो का बहुत बुरा हाल हो गया है, मेन रोड पर दो दो फुट गहरा पानी भरा हुआ है पानी की निकासी की कोई वयव्स्था नही है, रामगढ मेन जी.टी.करनाल रोड पर नाले में गाद भरी हुई है जिसकी सफाई नही हुई है, नाला टूटा व खुला होने की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है और जान-माल का नुकसान हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और लोक निर्माण विभाग की होगी |
श्री जिन्दल द्धारा PWD के अधिकारियों से बार बार कहने और लिखित मे शिकायत करने के बाद अब काम तो हो रहा है लेकिन वह कछुअे की चाल से हो रहा है, पानी की निकासी की व्यवस्था तुरंत कर लोगो को भारी ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाई जाये |
श्री जिन्दल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल से पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा कि जलभराव की वजह से लोगो को हो रही भारी परेशानी से निजात दिलाया जाये, यहां पर तुरन्त पानी की निकासी व नालों की मरम्मत और सफाई की वयव्स्था की जाये, जिससे नारकीय जीवन जी रहे स्थानीय लोगो को राहत मिल सके |