Trending
Durg Crime News: दुर्ग के इस निजी अस्पताल का लाइसेंस रद्द.. नए मरीजों की भर्ती पर पूर्ण प्रतिबंध
जिले में जिला कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां कलेक्टर ने एक निजी अस्पताल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. अब अस्पताल में नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा,

दुर्ग,Durg Crime News: जिले में जिला कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां कलेक्टर ने एक निजी अस्पताल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. अब अस्पताल में नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा, जबकि वहां पहले से भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले के अन्य अस्पताल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, जिस निजी अस्पताल में यह कार्रवाई हुई,
उसके प्रबंधन पर हाल ही में एक गर्भवती महिला की मौत को छिपाने और मामले को दबाने का आरोप लगा था. इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गयी है.