Durg Crime News: ड्रग पैडलर महिला को नागपुर से गिरफ्तार कर दुर्ग लेकर पहुंची पुलिस
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कोचियों को ब्राउन शुगर मुहैया कराने वाली एक ड्रग तस्कर महिला को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है.

भिलाई.,Durg Crime News: दुर्ग क्राइम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कोचियों को ब्राउन शुगर मुहैया कराने वाली एक ड्रग तस्कर महिला को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। 11 दिन पहले शिव पारा दुर्ग से एक युवक को ब्राउन शुगर बेचते हुए पकड़ा गया था। उनसे ड्रग तस्कर महिला के बारे में जानकारी मिली थी. महिला के पास से ड्रग तस्करी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल, सिम कार्ड और कुछ नकदी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को शिव पारा दुर्ग निवासी लक्की महार को
करीब 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था. वह अपने इलाके और आसपास के इलाकों में ब्राउन शुगर बेचता था. पूछताछ के दौरान आरोपी लकी महार ने पुलिस को बताया था कि वह नागपुर में चित्रा ठाकुर नाम की महिला से ब्राउन शुगर खरीदता था |
आरोपी और चित्रा ठाकुर के मोबाइल नंबर से मिली जानकारी के आधार पर
पुलिस ने आरोपी महिला (33) को दाई बाजार झाड़े चौक, इतवारी जिला नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चित्रा ठाकुर के मोबाइल फोन से लकी महार से बातचीत के कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी मिले हैं. चित्रा ठाकुर ने दुर्ग के कुछ अन्य तस्करों को ब्राउन शुगर बेचने की जानकारी दी है |
उसने यह भी बताया कि वह नागपुर के कपास बाजार के एक बड़े विक्रेता से ब्राउन शुगर खरीदती थी
उसे 100 रुपये प्रति पुड़िया की दर से बच्चों के कोचों को बेचती थी. आरोपी चित्रा ठाकुर से आगे की पूछताछ की जा रही है।कोतवाली थाने के टीआई महेश ध्रुव ने बताया, पूर्व में गिरफ्तार आरोपी लक्की महार से नागपुर की चित्रा ठाकुर के बारे में जानकारी मिली थी। इसके आधार पर आरोपी महिला को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.