Durg Suicide News: परिवार प्रेम विवाह के खिलाफ था इसलिए घर से भाग गया प्रेमी जोड़ा, पेड़ से लटका मिला लड़का-लड़की का शव
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम खुड़मुरी में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. युवक और युवती दोनों अपने-अपने घर से कपड़े लेकर बाइक से निकले थे।

दुर्ग,Durg Suicide News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम खुड़मुरी में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. युवक और युवती दोनों अपने-अपने घर से कपड़े लेकर बाइक से निकले थे। इसके बाद उसने खुड़मुड़ी के पास एक पेड़ पर फांसी लगा ली. घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक खड़ी मिली, जिसमें दोनों ने कपड़े रखे थे। पाटन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पाटन पुलिस के मुताबिक युवती द्रौपदी साहू पास के ही गांव झीट की रहने वाली थी,
जबकि लड़का खुडमुड़ी निवासी ओम कुमार बताया जा रहा है। घटनास्थल पर जाने से और गाड़ी में रखे सामान को देखने से लग रहा है कि दोनों घर छोड़कर कहीं जाने के लिए निकले थे।
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार युवक-युवती दोनों ही एक-दूसरे से प्रेम करते थे
घटना सोमवार के सुबह की बताई जाती है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार युवक-युवती दोनों ही एक-दूसरे से प्रेम करते थे, वे शादी भी करना चाहते थे परंतु पारिवारिक भय की वजह से उन्होंने संभवत: भागने का निर्णय लिया था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। ठीक होली के दिन हुई इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध हो गए। बताया जाता है कि ग्राम झीट एवं खुडमुड़ी दोनों ही गांव आसपास है।