बेऊर केंद्रीय कारागार में छापेमारी के दौरान विधायक अनंत सिंह के कक्ष से मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद
पटना की बेऊर जेल में छापेमारी अनंत सिंह के सेल से मिला आपत्तिजनक सामान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : पटना के बेऊर केंद्रीय कारागार में छापेमारी के दौरान राष्ट्रीय जनता दल विधायक अनंत सिंह के कक्ष से मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इस सिलसिले में एक जेलकर्मी को निलंबित भी कर दिया गया।
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने बेउर जेल में छापेमारी की। यह कैदियों को जेल मैनुअल का सख्ती से पालन करने के लिए नियमित रूप से इस तरह की कवायद का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान राजद विधायक अनंत सिंह के सेल से मोबाइल फोन सिम और बैटरी वाला मोबाइल फोन बरामद किया गया।
चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बरामद मोबाइल में कुछ नंबर भी मिले हैं और उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा मानदंडों के अनुसार, विधायक केवल दो कर्मचारियों की सेवाएं पाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में एक जेल कर्मी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जेल अधीक्षक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि विधायक अनंत सिंह के खिलाफ बेउर जेल में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(जी.एन.एस)