3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार... अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर, इतने राउंड में होगी गिनती
वोटों की गिनती की प्रक्रिया 3 दिसंबर की सुबह से स्थानीय शहीद गुंडाधुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर शुरू होगी
रायपुर : स्थानीय शहीद गुण्डाधुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल में 3 दिसम्बर की सुबह से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए ऑब्जर्वर और माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ही 100 से ज्यादा अधिकारी – कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला मुख्यालय में बनाए गए इस मतगणना स्थल में जिले के दोनों विधानसभा केशकाल और कोंडागांव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि, केशकाल विधानसभा के 290 बूथों के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी जहां 21 राउंड में काउंङ्क्षटग पूरी होगी। वही कोंडागांव विधानसभा के लिए भी 14 लेवल ही लगाए जाएंगे जो 242 पोङ्क्षलग बूथ की काउंङ्क्षटग 18 राउंड में पूरी होगी।
केशकाल विधानसभा में पोस्टल बेलेट
केशकाल विधानसभा में पोस्टल बेलेट की संख्या 1462 तो कोंडागांव विधानसभा में 1259 है। वही पृथक से एटीपीबी से भी पहुचने का सिलसिला जारी हैं। प्रशासन ने काउंङ्क्षटग के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। सुबह 8 बजे पोस्ट बेलेट खुलेंगे और इसके आधे घंटे बाद ईवीएम से गिनती शुरू हो जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए पृथक से व्यवस्था होगी। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी अपनी पूरी तैयारी कर अपने एजेंटों की लिस्ट को फाइनलाइज्ड कर रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील है ईवीएम
इलाके में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान के बाद से ही जिले के इन दोनों विधानसभा के पोङ्क्षलग बूथो से आई ईवीएम को स्ट्रांगरूम में टु- लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। जिसकी सुरक्षा में छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स के जवानों के साथ ही सीआरपीएफ के जवान 24 घंटे निगरानी रखे हुए हैं। वहीं विभिन्न पार्टियों के एजेंटो को भी पृथक से निगरानी करने पास जारी किया गया है, जो एक स्ट्रांग रूप के समीप स्थापित किये गए स्क्रीन पर सीसीटीवी से निगरानी कर रहे हैं।