Tejashwi Yadav Questioned at ED office: लैंड फॉर जॉब घोटाले में तेजस्वी से ईडी की 8 घंटे तक पूछताछ, 60 सवालों के जवाब मांगे…
लैंड फॉर जॉब मामले में आज तेजस्वी यादव पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. जहां उनसे पूछताछ जारी है. इसके बाद सबसे पहले राजद समर्थकों ने ईडी दफ्तर के बाहर हंगामा किया. और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पटना, लैंड फॉर जॉब केस: तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में 2004 से 2009 के बीच जमीन की अदला-बदली हुई थी. नौकरी के मामले में उनके बेटे और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव से करीब आठ घंटे तक बात हुई. पूछताछ हुई. मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के पटना स्थित जोनल कार्यालय में तेजस्वी पहुंचे. उन्हें कार्यालय में अकेले प्रवेश की इजाजत थी. उनके गेट तक पार्टी नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा था.वहां पार्टी नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा लग गया. अंदर जाने के बाद भी नारेबाजी जारी रही. रात करीब 7.30 बजे तेजस्वी से पूछताछ का सिलसिला खत्म हुआ।
8 घंटे की लंबी पूछताछ, 65 से अधिक प्रश्न
करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ में उनसे लालू प्रसाद से भी ज्यादा सवाल पूछे गए. 65 से अधिक प्रश्न पूछे गए, जिनमें दिल्ली और पटना में उनके नाम पर संपत्तियों से लेकर उनके निदेशक मंडल तक शामिल थे। निजी कंपनी में निवेश से संबंधित अधिकांश प्रश्न शामिल थे। ज्यादातर सवालों के जवाब में तेजस्वी ने अनभिज्ञता जताई. कुछ उत्तर मिश्रित थे। गौरतलब है कि 29 जनवरी को उनके पिता लालू प्रसाद से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे. उनसे ज्यादा सवाल पूछे गए. वह इन सवालों का जवाब भी फटाफट दे रहे थे।
#WATCH | Bihar's former Deputy CM & RJD leader Tejashwi Yadav enters ED office in Patna, to be questioned by the central agency in alleged land-for-job-scam case pic.twitter.com/SiMGprd1EF
— ANI (@ANI) January 30, 2024
तेजस्वी के बड़े चाचा प्रभुनाथ यादव 12 बजे से यहीं रुके हुए हैं
राजद नेताओं का आरोप है कि चुनाव से पहले बीजेपी विभिन्न जांचों में इस तरह की कार्रवाई एजेंसियों के माध्यम से कराएगी. ईडी कार्यालय के गेट पर राजद कार्यकर्ता सिर पर टोपी पहनकर झंडा लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी थीं. हालांकि, शाम चार बजे के बाद यहां भीड़ कम होने लगी. इससे पहले भीड़ के कारण बैंक रोड में जाम की स्थिति बनी रही. तेजस्वी के बड़े चाचा प्रभुनाथ यादव 12 बजे से यहीं रुके हुए हैं, प्रभुनाथ यादव लोगों से पूछ रहे हैं कि बताओ अफसर किसी को नौकरी देता है या नेता को। नेता जी कैसे कोई क्या आप मुझे नौकरी दे सकते हैं? बता रहे हैं उन्होंने अपने जीजा लालू यादव और भतीजे तेजस्वी यादव समेत परिवार को निर्दोष साबित कर दिया है
पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटियों और अन्य से पहले ही पूछताछ
तेजस्वी और अन्य से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। जमीन के बाद नौकरी लेने के मामले में तेजस्वी प्रसाद यादव से 11 अप्रैल 2023 को 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हो चुकी है। अब तक ईडी अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद मई में दिल्ली में पूर्व सीएम राबड़ी देवी से करीब साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले उनकी बेटियों सांसद मीसा भारती, चंदा यादव और रागिनी यादव से भी लंबी पूछताछ के बाद बयान दर्ज किये गये.