छत्तीसगढ़ में ED की जांच जारी, रायपुर में दो शराब कारोबारियों के यहां छापेमारी
झारखंड राज्य में हुए शराब घोटाले के मामले में बुधवार दोपहर झारखंड से रायपुर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शहर में शराब कारोबारियों के चार ठिकानों पर जांच कर रही है।
रायपुर. झारखंड राज्य में हुए शराब घोटाले के मामले में बुधवार दोपहर झारखंड से रायपुर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शहर में शराब कारोबारियों के चार ठिकानों पर जांच कर रही है। ईडी की दस सदस्यीय टीम ने तेलीबांधा इलाके के जीवन विहार कॉलोनी में शराब कारोबारी अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा के दफ्तर में छापेमारी की और कई दस्तावेज खंगाले. टीम के तीन सदस्य गुरुवार को बिलासपुर स्थित डिस्टलरी में जांच के लिए गए हैं। इससे ईडी की जांच का अंदाजा लगाया जा सकता हैकि पिछले 30 घंटे से शराब कारोबारियों के ठिकानों पर जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कार्रवाई झारखंड में अगस्त महीने में हुए शराब घोटाले की जांच के दौरान मिले
इनपुट के आधार पर की गई है. रांची, धनबाद, दुमका, देवघर और गोड्डा स्थित 32 ठिकानों पर सिलसिलेवार तलाशी के दौरान घोटाले से जुड़े दस्तावेज मिले, जिसमें रायपुर के दोनों शराब कारोबारियों की घोटाले में बड़ी संलिप्तता पाई गई. इससे संबंधित दस्तावेज मिलने के बाद ही छापेमारी की गयी. ईडी के अधिकारियों ने दोनों कारोबारियों से घंटों पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए. शराब कीआपूर्ति से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि झारखंड राज्य में शराब की आपूर्ति की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ की एजेंसी के पास है
शराब घोटाले की जांच के लिए ईडी ने 30 अगस्त 2023 को झारखंड की राजधानी रांची और पांच अन्य शहरों में 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान झारखंड राज्य सरकार के एक मंत्री और उनके करीबी व प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता की जानकारी मिली. शराब सप्लाई करने वाले धंधेबाजों को निशाना बनाया गया. सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने झारखंड में योगेन्द्र तिवारी से मिले इनपुट का आधा हिस्सा जब्त कर लिया है.
40 करोड़ की मनी लांड्रिंग से जुड़ा कनेक्शन
झारखंड में शराब की बिक्री से 40 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का कनेक्शन रायपुर और बिलासपुर से जुड़ा पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम बिलासपुर की एक डिस्टलरी में जांच करने पहुंची है. शराब की सप्लाई झारखंड के बिलासपुर स्थित डिस्टलरी से हो रही है. शराब घोटाले से जुड़े पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं.
दो वकीलों के घर ईडी ने देर रात की छापेमारी
शराब घोटाला मामले में गुरुवार की देर रात ईडी की टीम ने शहर के अशोक रतन और स्वर्णभूमि स्थित वकीलों के आवास पर छापेमारी की. दोनों वकील शराब घोटाले के आरोपियों का केस देख रहे हैं. हालांकि, ईडी की ओर से इस छापेमारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले भी इन दोनों के वकीलों पर ईडी ने छापेमारी की थी.