दिल्ली में AAP नेता संजय सिंह के घर ED की छापेमारी, शराब नीति मामले में कार्रवाई
सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम संजय सिंह के आवास पर पहुंची. घर पर संजय सिंह और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे.
नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (AAP MP संजय सिंह) के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया |
सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम संजय सिंह के आवास पर पहुंची
घर पर संजय सिंह और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. इसके तुरंत बाद संजय सिंह की ओर से कुछ पत्रकारों को संदेश भेजा गया कि ईडी की टीम मेरे घर भी आयी है. इसके बाद सभी के फोन जब्त कर लिए गए |
आपको बता दें, इससे पहले नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर संजय सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी हो चुकी है
यह मामला कितना गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया लंबे समय से जेल में हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में आशंका जताई थी कि चुनाव नजदीक आते ही केंद्र सरकार आम आदमी से डर गई है. पार्टी, नेताओं को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों को हथियार बनाएगी |